Posts

Showing posts from May, 2023
 Hindi Course A (2020) Outside Delhi [Set-I] निर्धारित समय 3 घण्टे अधिकतम अंक :80    सामान्य निर्देश : निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका अनुपालन कीजिए— (i) प्रश्न-पत्र चार खंडों में विभाजित किया गया है— क, ख,ग एवं घ। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। (ii) खंड-क में प्रश्न अपठित गद्यांश पर आधारित है। (iii) खंड-ख में प्रश्न संख्या 2 से 5 तक प्रश्न व्याकरण के हैं। (iv) खंड – ग में प्रश्न संख्या 6 से 10 तक प्रश्न पाठ्यपुस्तकों से हैं। (v) खंड-घ में प्रश्न संख्या 11 से 13 तक प्रश्न रचनात्मक लेखन के हैं। (vi) यथासंभव प्रत्येक खंड के प्रश्नों के उत्तर क्रम से लिखिए । (vii) उत्तर संक्षिप्त तथा क्रमिक होने चाहिए और साथ ही दी गई।शब्द सीमा का यथासंभव अनुपालन कीजिए । (viii) प्रश्न-पत्र में समग्र पर कोई विकल्प नहीं है । तथापि, कुछ प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए है। ऐसे प्रश्नों में से केवल एक ही विकल्प का उत्तर लिखिए। (ix) इनके अतिरिक्त, आवश्यकतानुसार, प्रत्येक खंड और प्रश्न के साथ यथोचित निर्देश दिए गए हैं। खण्ड 'क' 1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए ...